ऑस्ट्रेलिया का जानबूझकर हारने की बात कहना कितना सही ? भारत पर भी लग चुके हैं आरोप

Date:

Share post:

पारखी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन चाहते हैं कि मिचेल मार्श और उनकी टीम अपने अंतिम ग्रुप में स्कॉटलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा करे जिससे इंग्लैंड की टीम टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सके। बारिश के कारण एक मैच रद्द होने और ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार के बाद इंग्लैंड की हालत इस वक्त खराब है यानी उसके लिए सुपर 8 में जगह बनाना मुश्किल हो गया है।

टिम पेन ने कहा कि `इस बारे में उन्हें हेरफेर करना चाहिए। मैंने कुछ दिनों में इस बारे में बात की है। मै पूरी तरह गंभीर हूं।` ग्रुप-बी में इंग्लैंड एक अंक और माइनस 1.800 के रन रेट से चौथे स्थान पर है।  उसके अभी दो और मैच बचे हैं। भले ही वह दोनों मैच जीत ले लेकिन स्कॉटलैंड उससे अभी चार अंक आगे हैं। अभी उसे यह दुआ करनी होगी कि स्कॉटलैंड अपना मैच हारे और इंग्लैंड अपने दोनों मैच अच्छे अंतर से जीते। कहीं स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर कर दिया या फिर ऑस्ट्रेलिया उससे जानबूझकर हार जाए तो इंग्लैंड को बोरिया-बिस्तर बंद हो जाएगा।

पेन ने कहा कि स्कॉटलैंड के रनरेट तक पहुंचने के लिए इंग्लैंड को अपने दोनों मैच करीब 50 रन से जीतने होंगे। हैजलवुड ने नार्थ साउंड में नामीबिया पर नौ विकेट की बड़ी जीत के बाद कहा कि बाकी बचे मुकाबलों में टीम के रवैये में कोई बदलाव नहीं आएगा।

वहीं हम आपको याद दिला दें कि टीम इंडिया पर भी जानबूझकर मैच हारने के आरोप लग चुके हैं। 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने दावा किया था कि इस वर्ल्ड कप में भारत इंग्लैंड से जानबूझकर हारा था जिससे पाकिस्तान आगे न बढ़ पाए। उनके इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें  ट्रोल किया और उन्हें क्रेजी तक कहा। साथ ही कुछ यूजर ने उनके करियर पर भी सवाल उठाया था।

अब सवाल यह उठता है कि अगर कोई टीम अच्छा खेलकर आगे तक आई है तो क्या उसे यह अधिकार नहीं होना चाहिए कि वह जैसा चाहे, वैसा फैसला करे। वहीं दूसरा मत खेल भावना को लेकर है। आईसीसी दूसरे तर्क को ही अहमियत देता है। आपके ख्याल से क्या सही है। अपनी राय इस बारे में ज़रूर दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...