ओवल मे कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Date:

Share post:

भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती काफी मुश्किल रहने वाली है। हालांकि ओवल मैदान की कंडीशन भारत की तरह ही होगी। ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि  टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी।

बहरहाल टीम इंडिया WTC के फाइनल मैच के लिए लंदन पहुंच चुकी है। लंदन में पहुंचने के बाद खिलाड़ियों की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू हो गयी है। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं कैसा है लंदन के ओवल मैदान पर भारत का रिकॉर्ड।


इस मैदान पर टीम इंडिया अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेल चुकी है। ये सभी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए और अब पहली बार वहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस मैदान पर टीम इंडिया को सिर्फ दो मैचों में ही जीत हासिल हुई है पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सात मैच ड्रॉ हुए हैं। टीम इंडिया ने ओवल में दो बार 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। ये दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे। भारतीय टीम ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 664 रन बनाए और इससे पहले 1990 में भी भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 606 रन बनाए थे।

लंदन के ओवल मैदान पर टीम इंडिया को 50 साल बाद 2021 में जीत हासिल हुई थी। इससे पहले उसने यहां 1971 में जीत दर्ज की थी। WTC फाइनल में टीम इंडिया के पास बेहतरीन मौका है कि वह ऑस्ट्रेलिया को भी ओवल के मैदान पर हराकर इतिहास रचे और 10 साल बाद किसी ICC ट्रॉफी को अपने नाम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अमेरिका-साउथ अफ्रीका के मैच के साथ ही शुरुआत होगी सुपर 8 के मुक़ाबलों की

पारखी आज से टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में सुपर-8 के मुकाबलों का आगाज हो रहा है। इस राउंड का पहला मैच...

सुपर 8 के मैच से पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ को मिलेगा अच्छा अभ्यास

पारखी अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले वेस्टइंडीज के...

श्रीलंका ने डेथ ओवरों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जीत लिया सबका दिल

पारखी श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ़ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप के अपने अंतिम मैच में 83...

गनीमत है कि फ्लोरिडा में एक मैच का रिज़ल्ट आ गया

पारखी नासा काउंटी की पिच से लेकर फ्लोरिडा के मैदान की दुर्दशा तक टी 20 वर्ल्ड कप में जैसा...