नई दिल्ली : क्या सौरभ गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के अगले कोच होंगे। डेविड
वॉर्नर से लेकर कमेंट्री टीम में इरफान पठान इसी बात का समर्थन करने लगे
हैं। वॉर्नर ने कहा है कि उनकी टीम अब अगले सीज़न की तैयारियों में जुट
गई है।
इरफान पठान का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी यही बात दोहराते हुए
कहा है कि सौरभ गांगुली को अब टीम के मुख्य कोच की भूमिका दी जानी चाहिए।
पठान ने कहा कि दिल्ली डगआउट में सौरभ गांगुली की मौजूदगी बड़ी बात है।
उन्हें लगता है कि अगर सौरभ को कोच की भी जिम्मेदारी दी जाती है तो वह इस
टीम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। वह जानते हैं कि कैसे क्या करना है और
कैसे ड्रेसिंग रूम चलाना है और दिल्ली को उनकी इन्हीं सब खूबियों का
फायदा उठाना चाहिए।
टॉस के समय दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा था कि उनकी टीम अब अगले
सीजन की तैयारी में जुट गई है और इस लिहाज से गांगुली को बदले हुए रोल
में देखना गलत नहीं होगा। जैसे-जैसे आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की दौड़ तेज
होती जा रही है, वैसे-वैसे टीमें शीर्ष चार में जगह बनाने की कोशिशों में
जुटी हुई हैं। इस साल काफी कड़े मुक़ाबले हुए हैं।
पठान ने पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह के बारे में कहा कि उसी विपक्ष
के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अपनी पहली सेंचुरी बनाई थी। उन्होंने
प्रभसिमरन को भविष्य का सितारा बताया। इरफान ने कहा कि प्रभसिमरन ने
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक सीनियर बल्लेबाज का काम किया लेकिन याद रखने
वाली बात यह है कि वह युवा है और बड़ी चतुराई के साथ बल्लेबाजी करते हैं।
उनके पास शॉट्स की कमी नहीं है। मुझे लगता है कि वह भविष्य का सितारा है।