खेल सम्पादक: क्या आपने किसी कप्तान को टॉस जीतने के बाद अपने विपक्षी कप्तान से सलाह
मशविरा करते देखा है। क्या वह उससे यह पूछ सकता है कि टॉस जीतकर वह क्या
चुने। यह नज़ारा आईपीएल में देखने को मिला। मोहाली में पंजाब किंग्स और
मुम्बई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान ऐसा हुआ। यह इस आईपीएल का
46वां मैच था।
इस मैच में टॉस मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता। रोहित ने
कुछ भी फैसला लेने से पहले शिखर धवन की तरफ देखा और पूछ ही लिया कि क्या
करूं। शिखर धवन रोहित शर्मा के पुराने दोस्त हैं और दोनों एक साथ टीम
इंडिया के लिए भी लम्बे समय तक ओपनिंग कर चुके हैं। धवन ने कहा कि बॉलिंग
ही कर।
इस मैच की कमेंट्री अंजुम चोपड़ा कर रही थीं। उन्होंने भी मज़ाकिया
अंदाज़ में पूछा कि अगर रोहित ने इस बारे में फैसला कर लिया हो तो हमें
भी बता दो भाई। रोहित ने पहले गेंदबाज़ी करने का ऐलान किया। बाद में जब
शिखर से पूछा गया तो उन्होंने भी यही कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो वह भी
पहले गेंदबाज़ी ही चुनते। वैसे मोहाली में खेले गए पिछले चार मुक़ाबलों
में से तीन मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं।
आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए और दोनों ने ही
15-15 मैच जीते। एक तरह से यह पंजाब किंग्स के लिए ज़्यादा बड़ी बात है
क्योंकि वह आईपीएल का खिताब एक बार भी अपने नाम नहीं कर पाई है। यहां तक
कि मोहाली के आईएस बिंद्रा मैदान पर भी इस मैच से पहले तक दोनों टीमों के
बीच भी रिकॉर्ड बराबरी का था। यानी दोनों ने चार-चार मैच अपने नाम किए
थे।