क्या भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द ही कोई बाइलेटरल सीरीज़ किसी
न्यूट्रल वैन्यू पर हो सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम
सेठी इस सीरीज़ को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से कहीं भी
आयोजित करने के लिए तैयार हैं।
वहीं बीसीसीआई ने अपने मंसूबों से सबको अवगत कराते हुए कहा है कि ऐसी कोई
योजना अभी तक नहीं बनी है। उन्होंने ऐसी किसी भी सीरीज़ की निकट भविष्य
में आयोजित किए जाने की सम्भावना से इनकार किया। वैसे भी इन दिनों विदेशी
मीडिया में पीसीबी चीफ नजम सेठी काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। उनसे पहले
पीसीबी के अध्यक्ष रमीज़ राजा भी इसे आयोजित करने के काफी इच्छुक थे।
इस बारे में नजम सेठी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान मैच ऑस्ट्रेलिया,
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में आयोजित किए जा सकते हैं। वैसे इस सीरीज़ के
लिए सबसे बढ़िया जगह इंग्लैंड है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नम्बर आता है।
यहां आपको हर मैच में स्टेडियम खचाखच भरा हुआ दिखाई देगा।
भारत ने पाकिस्तान से आखिरी बार टेस्ट मैच 2007 में बैंगलुरु में खेला
था। उसके बाद से ये दोनों मुल्क आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के
टूर्नामेंटों में ही एक दूसरे के सामने होते हैं।
जहां पाकिस्तान एशिया कप के लिए अपने हाइब्रिड मॉडल पर अड़ा हुआ है वहीं
ऐसा भी सम्भव है कि वह वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत न आए। इसके लिए
पीसीबी ने भारत के प्रति लचीला रवैया भी अपनाया है। वह भारत के मैच यूएई
अथवा श्रीलंका में कराने के लिए तैयार है। वहीं बीसीसीआई इस बात के लिए
अड़ा हुआ है कि पूरा टूर्नामेंट ही पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जाए।
इस घटनाक्रम के चलते एशिया कप का आयोजन खटाई में पड़ गया है। पाकिस्तान
चाहता है यही फॉर्मूला भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी लागू किया
जाए।