विराट कोहली की इन खूबियों के कायल हैं जोश हैज़लवुड,कहा कि कोहली जैसा कोई नहीं

Date:

Share post:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जोश हैजलवुड ने करीब-करीब हर
टीम को अपनी सटीक तेज़ गेंदबाज़ी से परेशान किया है। पिछले दिनों वह
आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने भारत आए थे। बेशक उनकी टीम जीत नहीं
पाई लेकिन वह अपने साथ इस आयोजन की यादगार स्मृतियां लेकर ऑस्ट्रेलिया
पहुंचे और वह सबसे ज़्यादा प्रभावित विराट कोहली से हुए और उनकी उन्होंने
दिल खोलकर तारीफ की।

हैज़लवुड ने विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार बताया। उन्होंने
कहा कि उनका खेलने का अंदाज़ बाकी खिलाड़ियों से अलग है। उनके खेलने का
तरीका उन्हें बड़ा खिलाड़ी बनाता है। उन्होंने कहा कि विराट हर बात को
बहुत गम्भीरता से लेते हैं। प्रैक्टिस में भी खूब पसीना बहाते हैं। वह
फिटनेस के फंकार हैं इसलिए शानदार बल्लेबाज होने के अलावा वह बेहतरीन
फील्डर भी हैं। विराट मैदान में सबसे पहले आते हैं और सबसे बाद में जाते
हैं।

विराट की जो बात हैज़लवुड को सबसे अच्छी लगती है वह यह है कि वे दूसरों
को खूब मोटिवेट करते हैं। उन्होंने अपने बारे में कहा कि वह WTC फाइनल से
पहले काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं और पूरी तरह फिट हैं। यानी वह अपनी टीम
के लिए भारत के खिलाफ ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। हैज़लवुड ने 59
टेस्ट मैचों में 222 विकेट हासिल किए हैं। पिछले दिनों बोर्डर-गावस्कर
ट्रॉफी में उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 11 विकेट हासिल किए। भारत के
खिलाफ उनका प्रदर्शन शुरू से ही काफी अच्छा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अमेरिका-साउथ अफ्रीका के मैच के साथ ही शुरुआत होगी सुपर 8 के मुक़ाबलों की

पारखी आज से टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में सुपर-8 के मुकाबलों का आगाज हो रहा है। इस राउंड का पहला मैच...

सुपर 8 के मैच से पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ को मिलेगा अच्छा अभ्यास

पारखी अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले वेस्टइंडीज के...

श्रीलंका ने डेथ ओवरों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जीत लिया सबका दिल

पारखी श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ़ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप के अपने अंतिम मैच में 83...

गनीमत है कि फ्लोरिडा में एक मैच का रिज़ल्ट आ गया

पारखी नासा काउंटी की पिच से लेकर फ्लोरिडा के मैदान की दुर्दशा तक टी 20 वर्ल्ड कप में जैसा...