वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ में ईशान किशन और संजू सैमसन में से कौन ?

Date:

Share post:

जिस तरह से ईशान किशन ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी बनाई है, उससे उन्होंने भविष्य के लिए भी उम्मीदें जगा दी हैं। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस टेस्ट में साबित कर दिया कि जब टीम को तेज़ खेलने की ज़रूरत होगी तो वह टीम की ज़रूरत के हिसाब से खेलेंगे और उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचकर पारी घोषित करने में सफल रही।

ऐसे में सवाल उठता है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ में ईशान किशन खेलेंगे या संजू सैमसन। ईशान बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है, यह बात उनके पक्ष में जाती है लेकिन साथ ही यह भी सच है कि उन्हें रोहित और गिल की ओपनिंग जोड़ी के होते हुए बैकअप ओपनर ही गिना जाता है।

वहीं संजू सैमसन वनडे में नम्बर चार या पांच पर शानदार बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। उनका वनडे में 66 का औसत है लेकिन साथ ही यह भी सच है कि वह इस दौरान पांच बार नॉटआउट भी रहे हैं। उनकी खासकर लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 86 रन की नॉटआउट पारी हो या ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 36 रन की पारी, दोनों में ही संजू अलग अंदाज़ में दिखाई दिए हैं।

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर साबित किया है कि उनमें वनडे की लम्बी पारी खेलने का भी जज़्बा है। हालांकि उनका वनडे में औसत 42.50 रन प्रति पारी का रहा है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में उनकी 93 रन की पारी हो या फिर श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो में 59 रन की पारी हो, उन्होंने इन पारियों में खुद को साबित किया है। अगर उन्हें नम्बर चार या पांच पर खिलाया जाता है तो वह आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करके टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

ईशान की ऐसी पारियों के बाद टीम इंडिया के पास फिनिशर के रोल के लिए हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। ज़रूरत सूर्य कुमार यादव को अपनी जगह पक्की करने की है। शायद इसीलिए टीम प्रबंधन उन्हें 35 ओवर के आसपास बल्लेबाज़ी के लिए उतारना चाहता है जिससे वह टी-20 वाले अंदाज़ में ही बचे हुए ओवरों में तेज़ी से रन बना सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...