~हर्षराज
नवदीप सैनी हुए क्लीन बोल्ड
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज नवदीप सैनी ने 23 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड स्वाती से शादी की। सिख रस्मों रिवाज के साथ दोनो की शादी हुई। नवदीप सैनी ने सोशल मीडिया में अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा की आपके साथ हर दिन प्यार का दिन है। शादी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे सैनी ने उत्तराखंड के खिलाफ सात ओवर में 3.28 की इकोनॉमी रेट से 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए है।
सीरीज के बीच में मुकेश कुमार ने की शादी
भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 28 नवंबर को दिव्या सिंह के साथ शादी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच मुकेश कुमार को ब्रेक दिया गया था। शादी करते ही मुकेश कुमार ने टीम में वापसी की। उन्होने आखिरी मुकाबले में चार ओवर करके आठ की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।
इमाम उल हक ने की अनमोल के साथ शादी की
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 25 नवंबर को अनमोल महमूद के साथ नई जिंदगी की शुरूआत की। अनमोल इमाम की दूर की रिश्तेदार है। उनकी पत्नी लंबे समय से नार्वे में रह रही थी। शादी में उनके साथी खिलाड़ी भी शामिल हुए जिनमे बाबर आज़म भी थे। इमाम-उल-हक और बाबर आजम दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इमाम का प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है। पांच टेस्ट मैचों में 55.11 की औसत से 496 रन और बाबर का ठोस योगदान एक मजबूत जोड़ी का इशारा करती है। यह जोड़ी मिडिल ऑर्डर की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।