श्रेयंका पाटिल ने रचा इतिहास, महिलाओं के सीपीएल में खेलने वाली बनी पहली भारतीय

Date:

Share post:

~दीपक अग्रहरी

भारतीय युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने वेस्टइंडीज की महिला टी-20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया। इस युवा खिलाड़ी ने गुयाना एमेजॉन वारियर्स से करार किया है। विमेन्स सीपीएल का यह सीज़न 31 अगस्त से 10 सितम्बर तक खेला जाना है।
श्रेयंका पाटिल ने हाल ही में हांगकांग में हुए महिला एमर्जिंग एशिया कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। एशिया कप में उन्होंने इंडिया ‘ए’ के लिए खेलते हुए दो मैचों में 9 विकेट चटकाए। पाटिल को उनकी शानदार गेंदबाजी के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। इतना ही नहीं, इसी साल आयोजित भारतीय विमेंन्स प्रीमियर लीग में श्रेयंका आरसीबी की महिला टीम से जुड़ी थी और उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से खूब सुर्खिया बटोरी थीं। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए सात मैचों में 32.00 के औसत और 9.84 की इकॉनमी रेट से छह विकेट हासिल किए। श्रेयंका पाटिल ने सीनियर स्तर पर अभी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और इसी के साथ वह किसी विदेशी टी-20 में खेलनी वाली पहली भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गयी है।
बीसीसीआई भारतीय पुरूष खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इज़ाजत नहीं देता है। वहीं महिला खिलाड़ियों को वह विदेशी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने के लिए मंजूरी देता है। इसी का लाभ उठाते हुए हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रिचा घोष आस्ट्रेलिया की घरेलू लीग ‘विमेंन्स बिग बैश’ और इग्लैंड के घरेलू लीग ‘द हन्ड्रेड’ में खेलती हैं।  
विमेंन्स सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्स, गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीमें शिरकत करती हैं। इस सीजन में 7 मैच 11 दिनों तक खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेटरों के अलावा आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, भारत और आयरलैंड के नामी गिरामी चेहरे इस लीग में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...