सुपर 8 के मैच से पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ को मिलेगा अच्छा अभ्यास

Date:

Share post:

पारखी

अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा है कि यह हमारे खिलाड़ियों के लिए अपने घरेलू मैदानों पर विश्व कप क्रिकेट खेलने का एक बड़ा अवसर है।’ वेस्टइंडीज़ 2012 और 2016 का चैम्पियन है। तब डेरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज़ ने खिताब जीते थे। अब वही सैमी टीम के कोच है। इन दोनों टीमों ने निचली रैंकिंग वाली पीएनजी और युगांडा को पीछे छोड़ दिया है।

अकील हुसैन और गुडाकेश मोटी, हाई-फ्लाइंग रहमानुल्लाह गुरबाज के खिलाफ वेस्टइंडीज के मुख्य आकर्षण हो सकते हैं। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज को बाएं हाथ के स्पिनरों को रोकने में परेशानी होती है। अगर गुरबाज पावरप्ले में हुसैन के खिलाफ अपना विकेट बचाने में सफल हो जाते हैं तो वह बीच के ओवरों में उनका पाला मोटी से हो सकता है। अफगानिस्तान के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करने का कोई कारण नहीं है।

जॉनसन चार्ल्स इस मैदान पर टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 31 पारियों में 135.10 के स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं। फजलहक फारूकी इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने पावरप्ले, मिडिल ओवर और डेथ ओवर में क्रमश: 4.25, 1.50 और 3.75 के औसत से ही रन खर्च किए हैं। वह 12 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अकील हुसैन ने 48 गेंदों में 5 बार पावरप्ले में विकेट हासिल किए हैं और इस चरण में केवल चार रन प्रति ओवर दिए हैं|

अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा है कि अपने देश में मिले इस मौके को हाथ से मत जाने दो। अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है|’

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अमेरिका-साउथ अफ्रीका के मैच के साथ ही शुरुआत होगी सुपर 8 के मुक़ाबलों की

पारखी आज से टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में सुपर-8 के मुकाबलों का आगाज हो रहा है। इस राउंड का पहला मैच...

श्रीलंका ने डेथ ओवरों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जीत लिया सबका दिल

पारखी श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ़ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप के अपने अंतिम मैच में 83...

गनीमत है कि फ्लोरिडा में एक मैच का रिज़ल्ट आ गया

पारखी नासा काउंटी की पिच से लेकर फ्लोरिडा के मैदान की दुर्दशा तक टी 20 वर्ल्ड कप में जैसा...

वेस्टइंडीज़ में मैच और पटियाला में एक शख्स के चेहरे पर उदासी…क्या है पूरा माजरा ?

पारखी पंजाब स्टेट पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड पटियाला में कार्यरत एक चपरासी रामबहादुर के चेहरे पर बहुत उदासी थी। उसे किसी...