स्टीव स्मिथ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Date:

Share post:

 

हिमांक द्विवेदी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाकर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि उन्होंने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन हासिल की। स्मिथ इस मुकाम तक पहुंचने से एक रन पहले 9999 पर आकर रुके थे। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपनी पारी में एक रन और जोड़ा और टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे किए। यह उपलब्धि उनके लिए खास रही क्योंकि सिडनी के ही दो अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों एलन बोर्डर और स्टीव वॉ ने भी दस हज़ार रन पूरे किए थे।

 

स्टीव स्मिथ चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह मील का पत्थर हासिल किया है। उनसे पहले रिकी पॉन्टिंग, एलन बोर्डर और स्टीव वॉ ने यह मुकाम हासिल किया था। स्मिथ ने 115 टेस्ट मैचों के 205 पारियों में यह आंकड़ा छुआ, जिससे वे सबसे तेज दस हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। सबसे तेज़ यह कमाल करने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है। उन्होने यह उपलब्धि सिर्फ 111 टेस्ट में हासिल की थी। स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में टी20 में बतौर लेग स्पिनर डैब्यू किया था। बाद में वह अपनी बैटिंग में निखार लाए।

 

स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 205 पारियों में 55.87 के औसत से दस हज़ार रन बनाए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले 15 खिलाड़ियों में से वह एक हैं। हाल के समय में उनकी फॉर्म में कुछ गिरावट भी आई थी। 2023 के पहले उनका औसत 40 से भी कम हो गया था। 2014 से 2020 तक उन्होंने 100 पारियों में 6257 रन बनाए और 24 सेंचुरी जड़े इस समय उनका औसत 71.92 था यह औसत किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार है।

 

खिलाड़ी      रन

रिकी पॉन्टिंग 13378

एलन बॉर्डर 11174

स्टीव वॉ 10927

स्टीव स्मिथ 10000*

 

स्मिथ ने एशेज सीरीज में रिकॉर्ड 12 सेंचुरी बनाई हैं। हाल ही में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ तीसरे बड़े स्कोरर (314) थे। इस दौरान उन्होंने दो सेंचुरी लगाईं। स्मिथ की सबसे बड़ी ताकत उनकी पहली पारी में बल्लेबाजी है। उन्होंने अब तक 24 सेंचुरी पहली पारी में बनाई हैं। उनका औसत पहली पारी में 83.63 रहा है। यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक है।

सचिन तेंडुलकर अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपने नाम का झंडा गाड़े हुए हैं। उनके खाते में कुल 15,921 रन हैं। इस समय टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष दस रन बनाने वाले खिलाड़ियों में जो रूट एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 12,972 रन हैं। वहीं स्टीव स्मिथ के बाद डेविड वॉर्नर इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे जो दस हज़ार रन के करीब पहुंचने वाले थे लेकिन अब वह रिटायरमेंट ले चुके हैं।

 

इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं 10000 रन

स्टीव स्मिथ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...