रविवार को आईपीएल का फाइनल एसआरएच और केकेआर की टीमों के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। क्वॉलिफायर-1 में केकेआर की टीम एसआरएच को हरा चुकी है।
आईपीएल फाइनल वाले दिन कहीं बारिश या तूफान आ सकता है लेकिन राहत की बात ये है कि चेन्नई और तमिलनाडु पर इस तूफान का असर नहीं पड़ेगा।
एसआरएच के ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने चेन्नई की क्रिकेट प्रेमी जनता से अपील की है कि वे केकेआर के खिलाफ होने वाले फाइनल में उन्होंने सपोर्ट करें।
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा ने साफ कर दिया है कि वह टीम इंडिया के हैड कोच के लिए आवेदन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि उनके पास इतना समय नहीं है।
आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि अगले सीज़न में आरसीबी को ऐसे गेंदबाज़ खोजने होंगे जो चिन्नास्वामी स्टेडियम की कंडीशंस के हिसाब से गेंदबाज़ी कर सकें।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम से पंड्या सरनेम हटा दिया है। सोशल मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों का तलाक हो चुका है और नताशा ने हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली है।
राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर पर बीसीसीआई ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी मानते हुए उन पर जुर्माना लगाया है। हालांकि हैटमायर की गलती को सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं हैटमायर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
आईपीएल फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध रॉक बैंड इमेजिन ड्रैगन्स आईपीएल फाइनल में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को ससेक्स की ओर से खेलते हुए दूसरी सेंचुरी बनाई। लॉर्ड्स पर खेले गए काउंटी मैच में उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ अपने करियर की 65वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाई।
ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने कुआलालंपुर में विमेंस सिंगल्स में थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम रुंगफान के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार जीत दर्ज की।