WTC Final के लिए रोहित शर्मा को मिली पूर्व कोच रवि शास्त्री की सलाह

Date:

Share post:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का आगाज़ 7 जून से इंग्लैंड में लंडन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले को जीतने के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी।

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एक बैच इंग्लैंड पहुंच चुका है, जबकि बाकी खिलाड़ी आईपीएल 2023 फाइनल मैच के बाद रवाना होंगे। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच एवं मेंटर रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को WTC Final जीतने के लिए खास राय दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की कॉम्बिनेशन उनकी सबसे बड़ी मदद करते हुआ नजर आएगी।

दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) से पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को खास सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछली बार इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था , क्योंकि उस दौरान टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज थे। ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के मैदान के लिए बिल्कुल सही विक्लप थे।

शास्त्री ने इसके साथ ही कहा,

इस बार रोहित शर्मा के पास गेम को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने का खास मौका है। इंग्लैंड में कभी-कभी आपको गेम को स्लो करने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि वहां अचानक ही मौसम बदल जाता हैलेकिन इस बार टीम के पास घातक गेंदबाज है। अगर इसके बावजूद भी अगर तेज गेंदबाज शानदार परफॉर्म नहीं कर सके, तो इसका मतलब ये ही है कि उनकी फॉर्म खराब है या फिर उनकी उम्र बढ़ गई है। ऐसे में आपको दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए क्योंकि अश्विन और जडेजा दोनों उम्दा स्पिनर हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...