Vijay Kumar Vyshak: फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत की ट्रैक पर वापस लौट आई है. शनिवार को आईपीएल 2023 का 20वां मैच आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. आरसीबी ने इस मैच को 23 रनों से जीता और जीत की पटरी पर वापसी करने में सफल हुई. आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला. कोहली के आलावा विजय कुमार विशक की भी अहम भूमिका रही. विजय कुमार ने डेब्यू मैच में ही अपनी खतरनाक बॉलिंग का जलवा दिखा दिया है.
नेट्स बॉलर ने कर दिया कमाल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू करने वाले विजय कुमार ने तीन विकेट लेकर आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने जिस तरह से बॉलिंग की खुद उनको भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने ऐसा कर दिया है. विजय को नेट्स बॉलर के तौर पर आरसीबी के स्क्वाड में शामिल किया गया, लेकिन उनकी धारदार बॉलिंग की वजह से प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपने पहले ही मैच में कमाल कर दिया.
मैच से पहले किया था ये काम
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खत्म होने के बाद आईपीएल के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया. जिसमें आरसीबी के फास्ट बॉलर वेन पॉर्नेल विजय कुमार का इंटरव्यू ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपने घरेलू मैदान पर खेलना उनके लिए सपने सच होने जैसा है. उन्होंने आगे बताया कि मैच से पहले पूरी रात वह सो नहीं पाए थे. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आरसीबी को दिया है.
ऑक्शन में हो गया था अनसोल्ड
विजय कुमार ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे. इसके बाद उन्होंने सीएसके, लखनऊ औऱ आरसीबी के लिए ट्रायल दिया था. रजत पाटिदार के चोटिल होने के बाद उनको रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. 26 साल का यह प्लेयर अब तक 10 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुका है, जिसमें उसके नाम 38 विकेट दर्ज हैं. सैयद मस्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 22 विकेट लिए थे. अब आईपीएल में आरसीबी की टीम खेलते हुए विजय कुमार ने धारदार बॉलिंग की है.