आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है. फैंस आईपीएल को खूब एंजॉय कर रहे हैं. टीमें बड़े से बड़ा स्कोर कर रही हैं, तो गेंदबाज बैटरों को पवेलियन भी भेजने में कहीं से भी कोताही नहीं बरत रहे हैं. आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी काफी रोचक हो गई है. आईपीएल के 16वें सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप की रेस हो रही है, तो पर्पल कैप के लिए भी गेंदबाजों में भी कई बड़े नाम हैं. आइए जानते हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं.
धवन ने बनाए अब तक सबसे ज्यादा रन
आईपीएल 2023 में अब तक खेले चार मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक खेले चार मैचों की चार पारियों में सबसे ज्यादा 233 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 99 रन है. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर हैं. उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों की 5 पारियों में 228 रन बनाए हैं. इस सीजन में 65 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. नंबर तीन पर आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 214 रन बनाए हैं. विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रहा है.
चहल ने लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट
आईपीएल 2023 में अब तक खेले गए 4 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के स्पिन बॉलर युजवेंद्र चहल हैं. उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया है. आईपीएल के 16वें सीजन में चहल ने 17 रन खर्च कर 4 विकेट लिया है. दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज राशिद खान हैं. उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट लिया है. उनका सर्वाधिक स्कोर 31 रन देकर 3 विकेट रहा है. इस मामले में नंबर तीन पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं. उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों की 3 पारियों में 9 विकेट लिया है.