आईपीएल 2023 का 22वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है. मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने छह विकेट खोकर निर्धारित ओवरों में 185 रनों का स्कोर किया. जवाब में मुंबई ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
रोहित और ईशान ने मुंबई को दी अच्छी शुरुआत
मुंबई इंडियंस की टीम से रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने आए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 20 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा. दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की तेजी से अर्धशतकीय पारी खेली. इन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और पांच छक्के जड़े.
सूर्या ने खेली कीमती पारी
नंबर तीन पर बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. नंबर चार पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाए. टिम डेविड ने भी तेजी से 24 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस मैच अपने नाम करने में सफल हुई.
ऐसी रही केकेआर की बॉलिंग
केकेआर की बॉलिंग की बात करें तो शुरुआत उमेश यादव ने की. उन्होंने 2 ओवर की बॉलिंग की 19 रन खर्च कर किया. शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर की बॉलिंग की 25 रन खर्च कर एक विकेट लिया. सुनील नारायण ने 3 ओवर की बॉलिंग की 41 रन दिए. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल सुयश शर्मा ने 4 ओवर की बॉलिंग की 27 रन खर्च कर दो विकेट लिया. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर की बॉलिंग की 38 रन खर्च कर 1 विकेट लिया. लॉकी फर्ग्यूसन ने 1.4 ओवर की बॉलिंग की 19 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. आंद्रे रसेल ने 1 ओवर की बॉलिंग की 17 रन खर्च किया.