दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसका खामियाजा दिल्ली कैपिटल्स को भी भुगतना पड़ रहा है. गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइजर्स के बीच मैच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को जीत तो लिया, लेकिन 127 रन के स्कोर को चेज करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा. डीसी के बैटर्स लगातार आउट होते रहे और मैच रोमांचक बनता गया. पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी पर सोशल मीडिया पर खूब सवाल खड़े किए गए और मीम्स की बाढ़ आ गई.
केकेआर के खिलाफ पृथ्वी शॉ क्रीज पर टिकने के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 13 रनों की पारी खेलकर वरूण चक्रवर्ती का शिकार हो गए. उम्मीद की जा रही थी कि वह इस मैच में बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आईपीएल 2023 में उनके प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बैट से सिर्फ 47 रन ही निकला है. वह अपनी फॉर्म से लगातार जूझ रहे हैं.
केकेआर के खिलाफ जब शॉ 13 रन बनाकर आउट हुए तो सोशल मीडिया यूजर उनकी आलोचना करने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि ‘तुमसे ना हो पाएगा’. अब तक खेले उनके कुछ पारियों में नजर डालें तो आरसीबी के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. जीरो रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. मुंबई के खिलाफ वह लय में दिख रहे थे, इसके बाद भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए.