आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ियों का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी युवा खिलाड़ियों को हमेशा मोटिवेट करते रहते हैं. सीएसके के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे ने भी धोनी की एक सलाह मानी और विस्फोटक पारी खेलनी शुरू कर दी. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद शिवम दुबे ने इसका खुलासा किया है. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने भी विस्फोटक पारी खेली. जिसकी बदौलत आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था.
शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ 27 गेंदों का सामना करते हुए 192 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े थे. सीएसके की जीत में उनकी इस पारी का भी योगदान था. मैच के बाद एमएस धोनी ने शिवम दुबे की जमकर तारीफ की. शिवम दुबे ने राज खोलते हुए बताया कि एमएस धोनी ने उनसे कहा था कि आप अच्छे हैं, बस निडर रहें. धोनी की इन बातों का ही कमाल था कि शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली.
शिवम दुबे ने बताया कि एमएस धोनी ने उनके बैटिंग की स्टाइल बदल दी. शिवम ने आरसीबी के अलावा लखनऊ के खिलाफ भी 49 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद उन्होंने कहा कि एमएस धोनी का मोटिवेशन उनको काफी मजबूती दे रही है. उन्होंने अपने पिता को शुरुआती कोच बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ऑलराउंडर नहीं बल्कि मेरे पिता ऑलराउंडर हैं. वह न केवल पिता हैं, बल्कि मेरे गुरू और मेरे पहले कोच भी हैं.