आईपीएल 2023 का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से मैच जीत लिया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सीएसके 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई.
सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए. कॉनवे ने 8 रन बनाए. दूसरे ओपनर ऋतुराज ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 5 चौके और एक छक्का निकला. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए. नंबर चार पर बैटिंग करने आए शिवम दुबे ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से दो चौके और 4 छक्के निकले. नंबर पांच पर बैटिंग करने आए रवींद्र जडेजा ने 23 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स की बॉलिंग की शुरुआत संदीप शर्मा ने की. संदीन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 24 रन खर्च किया. इंपैक्ट प्लेयर कुलदीप यादव ने 3 ओवर की बॉलिंग की 18 रन देकर एक विकेट लिया. जेसन होल्डर ने 4 ओवर की बॉलिंग की 49 रन दिया. आर अश्विन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 35 रन देकर दो विकेट लिया. एडम जैंपा ने 3 ओवर की बॉलिंग की 22 रन देकर 3 विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने 2 ओवर की बॉलिंग की 21 रन दिया.