IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 32 रनों से हराया, अश्विन-जैंपा की घातक बॉलिंग

Date:

Share post:

आईपीएल 2023 का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से मैच जीत लिया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सीएसके 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई.

सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए. कॉनवे ने 8 रन बनाए. दूसरे ओपनर ऋतुराज ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 5 चौके और एक छक्का निकला. नंबर तीन पर बैटिंग करने आए अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए. नंबर चार पर बैटिंग करने आए शिवम दुबे ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से दो चौके और 4 छक्के निकले. नंबर पांच पर बैटिंग करने आए रवींद्र जडेजा ने 23 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स की बॉलिंग की शुरुआत संदीप शर्मा ने की. संदीन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 24 रन खर्च किया. इंपैक्ट प्लेयर कुलदीप यादव ने 3 ओवर की बॉलिंग की 18 रन देकर एक विकेट लिया. जेसन होल्डर ने 4 ओवर की बॉलिंग की 49 रन दिया. आर अश्विन ने 4 ओवर की बॉलिंग की 35 रन देकर दो विकेट लिया. एडम जैंपा ने 3 ओवर की बॉलिंग की 22 रन देकर 3 विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने 2 ओवर की बॉलिंग की 21 रन दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...