पिच को लेकर नासिर हुसैन ने भारतीय टीम को दी चेतावनी

Date:

Share post:

यशोदा बहुगुणा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने
वाली सीरीज़ के लिए ट्रेनिंग पिचें तैयार करने की सलाह दी है। नासिर
हुसैन ने कहा कि ऐसी स्थिति में कोई अन्य टीम भी बेहतर साबित हो सकती है
नासिर हुसैन का मानना है कि पिच को कुछ इस तरह से तैयार करना चाहिए जिससे
स्पिनर और बल्लेबाज दोनों के लिए समान अवसर हो।

टीम इंडिया इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रही है। इस
सीरीज़ के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट
मैचों की सीरीज़ खेलनी है। नासिर हुसैन ने कहा कि भारत का 2012-2013 में
स्पिन पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया था। नासिर हुसैन ने कहा कि
भारतीय क्रिकेट फैंस यह भी देखने के लिए काफी उत्सुक हैं कि उनकी टीम
इंग्लैंड की रणनीति का कैसे सामना करेगी। नासिर हुसैन ने कहा कि अगर वे
बहुत अधिक स्पिन लेने वाली पिचे तैयार करेंगे तो यह लॅाटरी की तरह को
सकता है। इंग्लैंड की टीम में जैक लीच हैं जो बाएं हाथ के आर्थोडॉक्स
स्पिन गेंदबाज़ हैं जबकि रेहान अहमद लेग स्पिनर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों
के अलावा अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले टॉम हार्टले और शोएब
बशीर भी शामिल हैं। नासिर हुसैन को लगता है कि टी 20 वर्ल्ड कप में
इंग्लैंड का सफर कम से कम रनर अप के रूप में खत्म होगा। इससे यह साबित
होता है कि इंग्लैंड को विकेट निकालने के लिए नए खिलाड़ियों की आवश्यकता
होगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरु हो
रही है। पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दो टेस्ट मैचों
में टीम इंडिया में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और
रवींद्र जडेजा को स्पिनर के रूप मे टीम में शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...