ऑस्ट्रेलियन ओपन में मंगलवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। इस टूर्नामेंट में भारत के इकलौते सिंगल्स खिलाड़ी सुमित नागल ने पहले राउंड में जीत हासिल कर ली है।35 साल बाद, 1989 के बाद पहली बार किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने सीडेड खिलाड़ी को हराया है। 1989 में भारत के रमेश कृष्णन ने किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में एक सीडेड खिलाड़ी को हराया था।सुमित ने एलेक्लजेंडर बबलिक को हराने के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। इस मुकाबले में भारत के सबसे हाई रैंकिंग खिलाड़ी ने वर्ल्ड नंबर 31 को 6-4, 6-2, 7-6(7-5) से तीन सेटों तक चले मुकाबले में हराया। बबलिक के 31 के मुकाबले नागल 137 नंबर पर हैं। नागल सोमदेव देवबर्मन के बाद पहले भारतीय भी बनें जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। सोमदेव ने 2013 में सिमोन बोलेली को हराया था।
2021 में भी सुमित ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए जगह बनाई थी।
भारत के इस खिलाड़ी को अब दूसरे दौर का मुकाबला 18 जनवरी को खेलना है।इससे पहले सुमित नागल ने क्वॉलिफायर्स राउंड में अपने तीनों मुकाबले दो-दो सेट में जीते थे।