एक बार फिर निगाहें शशांक सिंह और आशुतोष की पॉवरहिटिंग पर

Date:

Share post:

आयुष राज

मुंबई इंडियंस के खिलाफ निराशाजनक हार के बाद पंजाब किंग्स की टीम रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम में  आईपीएल में वापसी करना चाहेगी। गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष किया है। दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन के पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष चार स्थानों से नीचे रही हैं।

इस सीजन में पीबीकेएस ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं और दो मैचों में ही जीत हासिल कर पाए हैं। दूसरी तरफ जीटी भी सात मुकाबले खेल चुकी है लेकिन वह भी केवल तीन मैचों में जीत हासिल कर पाई है। जीटी भी अपने पिछले मैच में डीसी की गेंदबाजी के सामने धराशायी होने के बाद वापसी करने के लिए बेकरार रहेगी।

जीटी और पीबीकेएस का पिछला मुकाबला 4 अप्रैल को अहमदाबाद में हुआ था। यह मुकाबला काफी रोमांचक था। इस मैच में दो उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह सबकी नजरों में आए थे। आशुतोष ने 17 गेंदों में 31 और शशांक ने 29 गेंदों में 61 रन की मैच को जिताने वाली पारी खेली थी। यह मुकाबला पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से जीत लिया था।

पीबीकेएस की टीम की सबसे बड़ी परेशानी ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का फॉर्म में न होना है। पिछले कुछ मैचों में ऊपरी क्रम के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाएं हैं, जिससे टीम की बल्लेबाजी पर बुरा असर पड़ा है। इस सीजन में पीबीकेएस के लिए शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की  भरोसेमंद जोड़ी हैं। दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और लगभग हर मैचों में टीम की बल्लेबाजी क्रम को डगमगाने से बचाया हैं। शशांक 179.81 और आशुतोष 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

पंजाब और गुजरात ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 4  मैच खेले हैं। दोनों ने ही दो-दो जीत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...