आयुषी सिंह
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच अंडर 19 टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। मैच कुआलालम्पुर में रविवार को खेला जाएगा।
कप्तान निकी प्रसाद की अगुवाई में भारतीय टीम अभी तक अपने विजय अभियान को बरकरार रखे हुए है। सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट से और साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था।
भारत ने 2024 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में वूमेंस अंडर 19 टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। भारत के पास बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर गोंगड़ी तृषा हैं, जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 59 गेंदों पर 110 बनाए थे, जिसमे 13 चौके और चार छक्के शामिल थे। इतना ही नहीं उन्होंने दो ओवर में तीन विकेट भी हासिल किए थे।
इसके अलावा बाएं हाथ की गेंदबाज आयुषी शुक्ला और ऑलराउंडर वैष्णवी शर्मा से फाइनल में काफी उम्मीदें होंगी। आयुषी शुक्ला ने स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन ओवर में चार विकेट चटकाए थे और वही वैष्णवी शर्मा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दो ओवर में तीन विकेट हासिल किए थे। साउथ अफ्रीकी टीम में जेम्मा बोथा और कायला रेनेके जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा एशलेघ वन विक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन ओवर में चार विकेट चटकाए थे। मोनालिसा लेगोडी हाथ की बल्लेबाज हैं लेकिन उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो ओवर में चार विकेट हासिल किए थे।
भारत के पास पांच ऑलराउंडर हैं और साउथ अफ्रीका के पास चार ऑलराउंडर हैं। दोनो टीमों के बीच मुकाबला काफी टक्क का होने की उम्मीद है।
भारतीय टीम की सम्भावित प्लेइंग-11: गोंगाडी तृषा, कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, एमडी शकील , परुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा।
दक्षिण अफ्रीका : कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, फे काउलिंग, जे-ले फ़िलैंडर, मोनालिसा लेगोडी, सिमोन लॉरेन्स, काराबो मेसो, सेशनी नायडू, नथाबिसेंग निनी, लुयांडा नज़ुज़ा, दियारा रामलाकन, डिएड्रे वैन रेंसबर्ग, मिके वैन वूरस्ट, एशले वैन विक, चैनल वेंटर।