जहां एक-एक रन के लिए तरस रहे थे बल्लेबाज, वहां ‘बापू’ यानी अक्षर पटेल ने गेंदबाजों को डराया। दिलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला इंडिया ‘सी’ और इंडिया ‘डी’ के बीच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेला जा रहा है। जहां इंडिया ‘डी’ के अन्य बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए नजर आए, वहीं अक्षर पटेल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हर किसी का दिल जीत लिया।
दिलीप ट्रॉफी के 61वें सीजन का आगाज हो चुका है। एक तरफ जहां इंडिया ‘ए’ और इंडिया ‘बी’ के बीच मुकाबला चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ इंडिया ‘सी’ और इंडिया ‘डी’ की टीम भी आमने सामने है। इस मुकाबले में भी गेंदबाजों का ही जलवा देखा जा रहा है, लेकिन एक ऐसा बल्लेबाज है जिसने विकेटों के पतझड़ के बीच सभी को प्रभावित किया। यह कोई और नहीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं। पहले बल्लेबाज़ी का न्योता पाने के बाद इंडिया ‘डी’ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने देखते ही देखते 10.5 ओवरों में महज 34 रन के स्कोर पर अपने आधे बल्लेबाजों को गंवा दिए थे लेकिन अक्षर पटेल ने हार नहीं मानी और एक छोर से उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सभी को अपना दीवाना बना दिया।
जिस तरह से अक्षर पटेल अनंतपुर में बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय लग रहा था कि वह अपनी सेंचुरी पूरा कर लेंगे लेकिन दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों के लगातार आउट होने की वजह से आखिरी विकेट के लिए उन्होंने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। नतीजा यह रहा कि गेंद को पर्याप्त लंबाई नहीं मिल पाई और वह सीमा रेखा के पास मानव सुथार के हाथों लपके गए। पटेल को ऋतिक शौकीन ने अपने जाल में फंसाया । आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए अक्षर अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। आउट होने से पूर्व उन्होंने अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 118 गेंदों का सामना किया । इस बीच 72.88 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 बेहतरीन छक्के निकले।