अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की 14 महीने बाद हुई वापसी। रोहित फिर से टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। रोहित और कोहली ने आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। दोनों ने कुछ समय पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने की ख्वाहिश जताई थी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान सीरीज भारत की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली, दूसरा 14 जनवरी को इंदौर जबकि तीसरा 17 जनवरी को बेंगलुरु में होगा।
टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज है जितेश शर्मा और संजु सैमसन लेकिन ईशान किशन का टीम में नाम नहीं है। खबर थी कि ईशान किशन लगातार ट्रेवेल से थकान महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में भी ईशान किशन शामिल नहीं है। तीन स्पिनर रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव टीम में शामिल है, तेज गेंदबाज के रूप में मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को इस सीरीज से आराम दिया गया है।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम में नहीं हैं इनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। दोनों खिलाड़ी लगातार मौकों के बावजूद खुद को टी20 फॉर्मेट के मुताबिक नहीं ढ़ाल पा रहे हैं। इस कारण इन खिलाड़ियों की जगह बाकी विकल्पों को तलाशा जा रहा है। आंकड़ें बताते हैं कि केएल राहुल ने 72 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 139.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट 136.13 है।
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।