अब टी-20 विश्व कप के लिए इस छोटे से देश ने किया क्वॉलीफाई, ये 15 टीमें हो चुकी हैं पक्की

Date:

Share post:

~दीपक अग्रहरी

पोर्ट मोरेस्बी में फिलीपींस को सौ रनों से हराकर पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) ने अगले साल होने वाले पुरुषों के टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। टोनी उरा,  असद वाला और चार्ल्स अमिनी की तेज हाफ सेंचुरी की बदौलत पीएनजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में फिलीपींस की टीम 7 विकेट पर 129 रन ही बना सका। पीएनजी ने अब तक अपने सभी पांच मैच जीते हैं और यह देश शनिवार को जापान के खिलाफ मैच के साथ अपने टूर्नामेंट का समापन करेगा। 

वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में होने वाला 2024 टी20 विश्व कप 20 टीमों का टूर्नामेंट होगा। पहले दौर के लिए टीमों को पांच-पांच के चार समूहों में विभाजित किया जाएगा।  हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर 8 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 8 टीमों को चार-चार के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा फिर हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

क्वालीफायर से पहले ही बारह टीमें अगले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं। मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए के अलावा ऑस्ट्रेलिया,  इंग्लैंड,  भारत,  नीदरलैंड,  न्यूजीलैंड, पाकिस्तान,  दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भाग लेंगी। इन देशों ने टी20 की आइसीसी रैंकिग के आधार पर क्वालीफाई किया है।

27 जुलाई को चल रहे यूरोपीय क्वालीफायर में परिणामों के बाद स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में सफलतापूर्वक अपने लिए जगह पक्की की है। स्कॉटलैंड ने डेनमार्क को 33 रनों से हराकर जबकि जर्मनी के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाने से आयरलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेले जाने वाले मार्की टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

अभी तक 15 टीमों ने अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज का टिकट कटा लिया है। बाकी बचे पांच स्थान, जिसे अमेरिका से एक, अफ्रीका से दो और एशिया से दो टीमें भरेंगी, के लिए क्वालीफायर आने वाले महीनों में खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...