नितेश दुबे
अभिषेक नायर कभी टीम इंडिया के दाएं हांथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ थे।
उनकी पहचान ऑलराउंडर के तौर पर बनी। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 2004
में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। अभिषेक ने मुंबई के लिए अपना
पहला मैच खेला और सात ओवर करके एक विकेट अपने नाम किया था। अभिषेक नायर
ने लिस्ट ए क्रिकेट करियर में 99 मैच खेले जिसमें उन्होंने 79 विकेट
चटकाए और 2145 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिषेक नायर का नाम
हमेश से सुर्खियों में रहा, 2005 में मुंबई की तरफ से उन्होंने तमिलनाडु
के खिलाफ अपना पहला मैच खेला, इस मैच में अभिषेक ने दो विकेट चटकाए और
21 रन की एक छोटी सी पारी खेली थी।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिषेक ने 103 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने
173 विकेट चटकाए और पांच हज़ार से भी ज्यादा रन अपने नाम किए। अभिषेक का
इंटरनैशनल करियर सिर्फ एक साल का ही था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2009
में वनडे फॉर्मेट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
खेला था।
अभिषेक नायर ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले जिसमे उन्होंने एक भी हासिल नहीं
हुआ। आईपीएल में उन्होंने 2008 में मुंबई की तरफ से खेलना शुरू किया।
2008 से लेकर 2010 तक वह मुंबई इंडियंस की टीम में खेले। 2011 में उन्हें
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल हुए। 2013 में पुणे वारियर्स
इंडिया की टीम के साथ खेले। पुणे वारियर्स की टीम बंद होने के बाद 2014
में राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला।
अभिषेक नायर ने आईपीएल करियर में 60 मैच खेले और सिर्फ 9 ही विकेट अपने
नाम कर पाए और 672 रन बनाये हैं। घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद
अभिषेक नायर का पूरा ध्यान युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित था।
श्रेयस अय्यर, वेंकेटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को पर्सनल ट्रेनिंग देकर
उनके शुरुआती दिनों में काफी मदद की। आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद उन्हें
कोलकाता नाईट राइडर्स का मेंटॉर बनाया गया था और बाद में असिस्टेंट कोच
के रूप में चुने गए।
नायर ने मुंबई इंडियंस की सफलता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोचिंग
स्टाफ के रूप में उन्होंने टीम की रणनीति और खिलाड़ी विकास में योगदान
दिया। अभिषेक नायर का कोचिंग करियर अभी भी विकसित हो रहा है और कई लोग
उम्मीद करते हैं कि भविष्य में वह अधिक प्रमुख भूमिकाएं निभाएंगे।
खिलाड़ियों को प्रेरित और मार्गदर्शन करने की उनकी क्षमता उन्हें किसी भी
कोचिंग सेटअप में एक बहुमूल्य व्यक्ति बनाती है। गम्भीर उनकी कोचिंग की
इन सब खूबियों से वाकिफ थे। हाल ही में हुए आईपीएल में अभिषेक नायर और
गौतम गंभीर कोलकाता नाईट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में एक साथ थे और दोनों
के मार्गदर्शन से कोलकाता ने अपना तीसरा ख़िताब जीता। अब गंभीर और नायर की
जोड़ी इंडियन क्रिकेट टीम में कोचिंग स्टाफ में शामिल हो चुकी है। अभिषेक
नायर को टीम इंडिया का असिस्टेंट हैड कोच बनाया गया है, जहां वह बैटिंग
कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।