आशीष मिश्रा
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने इंडिया और पाकिस्तान के मैच
की तुलना अमेरिकी फुटबॉल में होने वाले सबसे बड़े इवेंट सुपर बॉल से की
है। उनका कहना है कि क्रिकेट में भारत पाकिस्तान से बड़ी राइवलरी नहीं
है।
वेस्टइंडीज सुरक्षा चीफ जॉनी ग्रेव ने कहा है कि इंडिया के सभी मैचों को
सोच समझ कर शाम को रखा गया है। इसके पीछे उन्होंने इंडिया में ही सबसे
ज्यादा क्रिकेट फेंस होने के साथ रेवेन्यू का आना बड़ा कारण बताया।
रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के लिए कहा है कि उन्होंने राहुल से टी-20
वर्ल्ड कप के बाद भी टीम के कोच बने रहने के लिए कहा था। उनका कोच न बने
रहने का फैसला पूरी तरह से उनका है।
टी-20 वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों
से हरा दिया है। अफगानिस्तान के गेंदबाज फजल हुक फारूकी ने नौ रन देकर
पांच विकेट हासिल किए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टी-20 वर्ल्ड कप के सातवें मैच में नीदरलैंड ने नेपाल को सात विकेट से
हरा दिया। नीदरलैंड के टिम प्रिंगल ने बीस रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसके
लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप का नौवां मैच पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के
बीच सुबह पांच बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं।
गुरुवार को ही टी-20 वर्ल्ड कप का दसवां मैच ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच
सुबह छह बजे से बारबडोस के केंसिंग्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये
ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच होगा, वहीं ओमान अपना पहला मैच हार चुका है।
टी-20 वर्ल्ड कर का 11वां मैच अमेरिका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को
रात नौ बजे से डैलस के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये
अमेरिका का पहला और पाकिस्तान का दूसरा मैच होगा।
पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम अमेरिका के साथ छह जून को होने वाले पहले
मैच में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने बताया कि
इमाद साइड ग्रोइन इंजरी की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने मोइन खान के बेटे आज़म खान के
लिए कहा है कि उनके मोटापे का मजाक उड़ाना ठीक नहीं हैं। आज़म खान को
वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर
ट्रोलिंग की जा रही है।