अर्शदीप सिंह बने आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 

0
24

 

आयुषी सिंह 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को साल 2024 के लिए आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। यह सम्मान उन्हें उनकी लगातार शानदार गेंदबाजी और टीम के लिए अहम योगदान के लिए दिया गया है।

 

टी20 वर्ल्ड कप में चमके अर्शदीप  

कैरेबियन और अमेरिका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। भारत ने 11 साल बाद यह टूर्नामेंट जीता और इस सफर में अर्शदीप की भूमिका बेहद अहम रही। वह पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स में अपनी सटीक लाइन और लेंथ से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों पर हावी रहे।

साल 2024 अर्शदीप सिंह के करियर का सबसे खास साल साबित हुआ। इस दौरान उन्होंने 18 मैचों में कुल 36 विकेट झटके। उनका औसत केवल 15.31 और इकॉनमी रेट 7.49 रही। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में नई गेंद और डेथ ओवरों में भारतीय टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।

चहल का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ते हुए भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और उन्हे चेन्नई में खेले गए मैच से पहले विकेटों की सेंचुरी पूरी करने में तीन विकेट की दरकार है और ऐसा करने पर वह दुनिया के सबसे तेज विकेट टैकर बन जाएंगे।

वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में अर्शदीप ने नौ रन देकर चार विकेट लिए लेकिन उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन फाइनल में देखने को मिला। बारबडोस में खेले गए इस मैच में उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी ने भारत को 176 रन के लक्ष्य का बचाव करने में मदद की।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल  

2024 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन इतना प्रभावशाली था कि केवल चार गेंदबाज उस्मान नजीब, वानिंदू हसरंगा, जुनैद सिद्दीकी और एहसान खान ही उनसे ज्यादा विकेट ले पाए। हालांकि, इन सभी ने अर्शदीप ज्यादा मैच खेले है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here