आर्यन कपूर
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ और शाई होप के बीच फील्ड में बदलाव को लेकर कहासुनी देखने को मिली थी जिसके बाद अल्ज़ारी जोसफ गुस्से में मैदान से बाहर चले गए थे जिसकी सजा उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दी है।
दो मैचों का लगा बैन
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज के डिसाइडर मैच में अल्ज़ारी जोसफ और कप्तान शाई होप के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद अल्ज़ारी जोसेफ गुस्से में मैदान से बाहर चले गए थे। इस पूरी घटना को लेकर वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने नाराज़गी जताई थी। अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना पर एक्शन लेते हुए अल्ज़ारी जोसफ को उनके बर्ताव को लेकर दो मैचों का बैन लगा दिया है। अल्ज़ारी के एक्शन को लेकर क्रिकेट जगत में उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। हालांकि उन्होंने अपने बर्ताव को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनका बर्ताव क्रिकेट के कोर वैल्यूज के लिए ठीक नहीं है। मैं अपने कप्तान शाई होप और अन्य साथ खिलाड़ियों से माफी मांगता हूं। साथ ही वेस्टइंडीज टीम से प्यार करने वाले लोगों और समर्थकों से माफी मांगता हूं।
वनडे के बाद टी 20 सीरीज पर नजर
वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद नाम करने के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज में भिड़ेंगी। वेस्टइंडीज टीम की नजर टी20 सीरीज भी अपने नाम करने पर होगी। वहीं इंग्लैंड की टीम भी कोशिश करेगी कि वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी 20 सीरीज में विंडीज टीम को कड़ी टक्कर दी जाए। दोनों टीमों के बीच पहला और दूसरा टी20 मुकाबला 10 नवम्बर को बारबाडोस में खेला जाएगा। बाकी के तीन मुकाबले सेंट लूशिया में खेले जाएंगे। बैन के चलते अल्ज़ारी जोसेफ पहले दो मैचों में नजर नहीं आएंगे।