निष्ठा चौहान
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्र्विन ने कहा है कि हमारे पास विश्व क्रिकेट में राज करने की पूरी ताक़त है। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत से सबसे अहम बात यह रही कि टीम ने जसप्रीत बुमराह जैसे अहम खिलाड़ी के बिना भी ट्रॉफी जीती। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह 1990 और 2000 के दशक में जिस तरह से क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया था, वैसे ही भारत का भी आज दबदबा देखा जा रहा है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी कहा है। उनका यह भी कहना है कि पाकिस्तान ने अगर ध्यान नहीं दिया तो उसका और भी नुकसान हो सकता है।
अश्र्विन ने अपने यूट्यूब चैनल “आश की बात” पर यह भी कहा कि अगर हम इसी तरीके से खेलते रहे तो उन्हें लगता है कि दुनिया के क्रिकेट को भारतीय टीम के स्तर तक पंहुचने में थोड़ा वक्त लगेगा। साथ ही हमें यह भी समझना होगा कि हमारी जीत बल्लेबाजी से नहीं, बल्कि गेंदबाजी के वजह से हुई है। कृपया गेंदबाजों का ध्यान रखें। हमें शुरआत से ही गेंदबाजों की हौसला आफज़ाई करना जरूरी है।
अश्विन का मानना है कि 2026 टी20 विश्व कप में मौजूदा टीम के तीन खिलाड़ी ज़रूर खेलेंगे। उन्होंने कहा कि वह हमेशा महसूस करते थे कि आईसीसी टूर्नामेंटों में हमें किस्मत का साथ नहीं मिला। हम हमेशा बेहतरीन टीम रहे हैं। पिछले दस वर्षों में हम और अधिक ट्रॉफियां जीत सकते थे। 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में ओवल में स्कोर सामान्य था, फिर भी हम जीत नहीं पाए और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल हार गए थे लेकिन इस बार का अनुभव सच में बेहतरीन है।
अश्विन ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने यह कहा था कि अब हम लगातार दो या तीन ट्रॉफियां जीतेंगे। मुझे थोड़ा नर्वस महसूस हो रहा था लेकिन उन्हें पूरा यकीन था क्योंकि यह साफ था कि दबाव न्यूजीलैंड पर था। उन्होंने कहा कि वह रोहित और गौतम गंभीर की सफलता पर बहुत खुश हैं। खासकर गौतम गम्भीर के लिए उन्हें और भी खुशी है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ हार गए थे, फिर भी गौतम ने जसप्रीत बुमराह के जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने का साहसी कदम उठाया।