इस साल आईपीएल से पहले भारतीय क्रिकेट और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी खुशखबरी मिली है। बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को फिट घोषित कर दिया है। दिसम्बर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। दिल्ली से अपने घर देहरादून जाते वक्त ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। इसके बाद वह 14 महीने तक मैदान से दूर रहे। उनके घुटने की सर्जरी हुई थी।
ऋषभ पंत 2023 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं थे और इस सीजन दिल्ली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी। टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी खली थी। पंत को टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में भी जगह मिल सकती है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि अगर पंत विकेटकीपिंग के लिए फिट हुए तो उन्हें जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में चुना जा सकता है। आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है। भारत के पास जीतेश शर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं । टेस्ट में मिले मौके के बाद अब ध्रुव जुरेल भी इस रेस में शामिल हो गए हैं लेकिन अगर ऋषभ पंत का यह आईपीएल बल्ले से शानदार जाता है तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे आगे होंगे।
बीसीसीआई ने ऋषभ पंत के अलावा दो तेज गेंदबाजों को लेकर भी अपडेट दिया। प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर जारी अपडेट में बताया है कि तेज गेंदबाज की 23 फरवरी 2024 को उनके बाएं क्वाड्रिसेप्स की सर्जरी हुई। वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे। वह आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मोहम्मद शमी को लेकर बोर्ड ने मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया, “तेज गेंदबाज की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उन्हें आगामी आईपीएल 2024 से बाहर
कर दिया गया है।