हर्ष राज
आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है। जहां दुनिया भर के बड़े-बड़े खिलाड़ीयों पर बोली लगेगी, देखना ये होगा कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा होते हैं। आज हम पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनपर टीमें करोड़ों की बारिश कर सकती है।
1.ट्रैविस हेड
ट्रैविस हेड को भारतीय फैन्स नहीं भूलेंगे। क्योंकि उन्होंने फाइनल में
120 गेंदों पर 137 रन बनाकर अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड
कप का चैंपियन बनने में अहम भुमीका। अब भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें
आईपीएल 2024 में देखना चाहते हैं। बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज का
शानदार फॉर्म रहा है। इसके अलावा वह पार्ट टाईम बॉलर भी है जो टीम के लिए
काफी फायदेमंद साबित होगा। आईपीएल में खेलने का अनुभव भी है इनके पास।
2.रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के उभरते हुए इस ऑलराउंडर की खोज वनडे वर्ल्ड कप 2023 के
दौरान हुई थी। भले ही उनका टी20 में रिकॉर्ड उतना खास नहीं है। लेकिन
कई लोग उन्हें किवी टीम का भविष्य का सितारा मानते हैं। वह बल्लेबाजी के
साथ अपनी घुमावदार गेंद से बल्लेबाजो को परेशान भी कर सकते है।
3.गेराल्ड कोएत्जी
बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज के पास तेज गति और विकेट लेने की क्षमता
है। वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को फैन बनाने वाले साउथ
अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड के नाम पर भी पहली बार बोली लगेगी।
कोएत्जी के पास अच्छी पेस मौजूद है और वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन
लाइन एंड लेंथ से गेंदबाजी भी की थी।
4.जोश इंग्लिश
ऑस्ट्रेलिया के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के पास जबरदस्त हिटिंग करने की
क्षमता है। उन्होंने टी20 में 140.57 स्ट्राइक रेट के साथ विस्फोटक
बल्लेबाजी क्षमताओं वाले बैकअप विकेटकीपर की तलाश करने वाली टीमों के लिए
एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। भारत के खिलाफ टी20 में सेंचुरी भी जड़ चुके है इसका इन्हे फायदा जरूर होगा।
5.हर्षल पटेल
हर्षल आईपीएल में अच्छी गति और यॉर्कर वैरिएशन के साथ लगातार विकेट लेने
वाले गेंदबाज रहे हैं। वह आईपीएल के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जो 2012 से
टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। वह एक मजबूत डेथ गेंदबाज की तलाश करने वाली
टीमों के लिए एक मूल्यवान विकल्प हैं।