गौतम प्रजापति
इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस बार आईपीएल में खेल सकते हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड किया है। इससे पहले एंडरसन आईपीएल में कभी नहीं खेले हैं। इस IPL ऑक्शन के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। 42 वर्षीय एंडरसन की बेस प्राइस 1.25 करोड़ रूपये है।
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज है जिन्होंने इसी साल 24 जुलाई को रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला लॉर्डस के मैदान में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ खेला था। अब उन्होंनें आईपीएल 2025 खेलने की इच्छा जताई है।
आईपीएल खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन विंडो चार नवंबर 2024 को बंद हुआ। दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों (1165 भारतीय और 409 विदेशी) ने मेगा आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना नाम दिया। ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा। इस सूची में 320 कैप्ड खिलाड़ी जबकि 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और असोसिएट नेशंस के 30 खिलाड़ी शामिल हैं।
जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर
इंग्लैंड के इस पूर्व तेज गेंदबाज का करियर शानदार रहा। उन्होंनें अपने देश को 20 वर्षों तक रिप्रेजेंट किया। इस दौरान एंडरसन ने 187 टेस्ट मैच में 700 विकेट लिए, जो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और विश्व में तीसरे नंबर पर हैं। इनसे ज्यादा विकेट मुरलीधरन और शेन वॉर्न के हैं जबकि एंडरसन ने 2002 से 2015 तक 194 ODI मैच में 269 चटकाए।
एंडरसन के साथ अन्य खिलाड़ी भी शामिल
जेम्स एंडरसन के साथ कुछ ऐसे अन्य खिलाड़ी भी है जिन्होंने अभी तक आईपीएल नहीं खेला है। रीजा हेंडरिक्स, मुशफिकुर रहीम, स्टुअर्ट ब्रॉड, और एलिएस्टर कुक ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में अपना नाम दिया था।