हर साल की तरह इस साल भी आईसीसी ने वनडे के क्रिकेटर ऑफ द एयर की शॉर्टलिस्ट जारी कर दी है। चार खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है जिसमें भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें एक नाम विराट कोहली का भी है। तीन भारतीयों के अलावा एकमात्र खिलाड़ी न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। उन्होंने भी पिछले साल दमदार खेल इस फॉर्मेट में दिखाया है।
वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर के नॉमिनी लिस्ट में विराट कोहली के अलावा भारत की ओर से शुभमन गिल और मोहम्मद शमी हैं। विराट कोहली के लिए साल शानदार रहा है और इतना ही बेहतरीन साल शुभमन गिल के लिए भी रहा, जो कुछ समय के लिए नंबर एक की कुर्सी पर भी विराजमान रहे। विराट कोहली तीन बार आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुके हैं। उन्होंने 2012, 2017 और 2018 में ये अवॉर्ड अपने नाम किया था। इस बार भी उनके वनडे क्रिकेटर बनने के चांस हैं, क्योंकि उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उसी दौरान उन्होंने सचिन तेंडुलकर का सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली ने इसी साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज भी बने। साल 2023 में खेले 27 वनडे मैचों में विराट ने 1377 रन बनाए हैं। इसके अलावा एक विकेट और 12 कैच भी पकड़े है।
शुभमन गिल और मोहम्मद शमी उनको कड़ी टक्कर देने वाले हैं। गिल ने साल 2023 में 1584 रन बनाए। वे 24 कैच भी पकड़ने में सफल हुए, जबकि उन्होंने 29 मैच खेले। एक डबल सेंचुरी भी उन्होंने 2023 में जड़ा। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 19 मैचों में 43 विकेट चटकाए, 36 रन बनाए और 3 कैच पकड़े। डेरिल मिचेल की बात करें तो उन्होंने 26 मैचों में 1204 रन बनाए, जबकि 9 विकेट भी उनको मिले। 22 कैच उन्होंने टीम के लिए पकड़े। इन्होंने वर्ल्ड कप में दो सेंचुरी जड़ा और दोनों भारत के खिलाफ ही था।