~प्राची कपरुवाण
जिस तरह से सूर्यकुमार यादव ने टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उनसे वनडे क्रिकेट में भी काफी उम्मीद थी लेकिन वह इस फॉर्मेट में एक पहेली ही साबित हुए जहां उनके बल्ले से न ज़्यादा रन बने और न ही वह अब तक कोई यादगार पारी खेल पाए।
सूर्यकुमार विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और इंदौर में लगातार हाफ-सेंचुरी बनाने में सफल रहे थे, वहीं ऐसा प्रदर्शन वह वर्ल्ड कप में नहीं कर पाए और न ही अन्य मौकों पर वह ऐसा खेल दिखा पाए। विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब भारत को उनसे बड़ी पारी की जरूरत थी, तब वह 28 गेंदों में 18 रनों की पारी खेल पाए। अपनी इस पारी की वजह से उन्हे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।
विश्व कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I मैच के दौरान सूर्या ने अपनी फॉर्म में वापसी की, जिसमें उन्होंने 80 रन बनाए और इसके बाद जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 56 रन बनाए और एक सेंचुरी बनाई। सूर्यकुमार यादव अक्टूबर 2022 में टी20 में नंबर एक रैंक वाले टी20 के बल्लेबाज बने थे। तब से वह इस मुकाम पर बने हुए हैं। इस बात से पता चलता है कि उन्हें टी 20 क्रिकेट कितना सुहाता है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं। इन मैचों के दौरान उनकी बल्लेबाज़ी को देखने मे अलग ही मज़ा आता है। उन्होंने यह भी कहा कि टी20 क्रिकेट में इस समय जिस खिलाड़ी पर दुनिया की नज़र रहेगी, वह सूर्यकुमार यादव ही होंगे। उन्होने सूर्यकुमार को सनकी बताया और कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि 50 ओवरों के क्रिकेट में कब, कहां खेलना है लेकिन टी20 क्रिकेट में वह लगभग हर बार जानते हैं कि कब कहां कैसे खेलना है और यह एक मज़ेदार बात है कि टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी देखने में कितना मज़ा आता है।