आर्यन कपूर

15 नवम्बर का दिन भारतीय क्रिकेट के काफी खास है। आज ही के दिन साल 1989
में क्रिकेट की दुनिया में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कदम रखे थे।
उनका करियर अपने आप में इतना बड़ा और खास है कि कोई भी क्रिकेट फैन सचिन
के योगदान को भुला नहीं सकता।

पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था डेब्यू

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 15 नवम्बर 1989 को इंटरनेशनल क्रिकेट
में डेब्यू किया था तब किसी ने कल्पना नहीं की थी कि एक दिन 16 साल का यह
लड़का क्रिकेट की दुनिया में इतना नाम कमाएगा। पहले मैच में सचिन रमेश
तेंडुलकर का सामना तेज तर्रार पाकिस्तानी गेंदबाजों से हुआ जो अपनी
स्विंग से बल्लेबाजों की एक न चलने देते थे। सचिन का सामना वकार यूनिस,
वसीम अकरम और इमरान खान जैसे गेंदबाजों से हुआ था। वकार यूनिस का बाउंसर
सीधा जाकर सचिन की नाक पर लगा और खून आने लगा था लेकिन सचिन मैदान पर डटे
रहे। इंजरी होने के बावजूद सचिन ने शानदार बल्लेबाजी की और दो बाउंड्री
भी लगाई। हालांकि उस मैच में सचिन ने 24 गेंदों पर 15 रन ही बनाए थे
लेकिन उनका फोकस और मजबूत तकनीक को देख पाकिस्तानी टीम भी हैरान थी।
कराची के इस मैच को लेकर जब भी बात होती है तब सचिन तेंडुलकर का ज़िक्र
ज़रूर होता है। बाद में वकार यूनिस ने सचिन को आउट कर दिया था। उस मैच
में युनुस ने चार विकेट हासिल किए थे संजय मांजरेकर, मनोज प्रभाकर, सचिन
तेंडुलकर और कपिल देव को आउट किया था।

सचिन तेंडुलकर केवल भारतीय क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत
की सबसे महान खिलाड़ी हैं। सचिन भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे  और एक
टी20 मैच खेला है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 15921, वनडे में 18426 रन
हैं जिसमें 100 सेंचुरी और 164 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इतना ही नहीं,
सचिन टेस्ट क्रिकेट में 6 डबल सेंचुरी और वनडे क्रिकेट के इतिहास में
पहली डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके
नाम 51 सेंचुरी और वनडे में 49 सेंचुरी हैं।

कोहली ने तोड़ा था ‘विराट’ रिकॉर्ड

15 नवम्बर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक दिन दिन है। आज से
ठीक एक साल पहले विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान सचिन
तेंडुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा था जिसके आस-पास भी आना किसी सपने से
कम नहीं है। विराट कोहली मौजूदा समय में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो
सचिन के रनों के अंबार के पार जा सकते हैं। हालांकि जो रूट टेस्ट क्रिकेट
में सचिन के रनों की बराबरी या उसके पार सकते हैं लेकिन कोहली का तीनों
फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद
विराट ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here