अनीशा कुमारी
क्या करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। ये सवाल इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल करुन नायर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहें है। इन दिनों उनका जलवा इस टूर्नामेंट में देखने को मिल रहा है, जहां वह विदर्भ की ओर से खेलते हुए छह मैचों की सात मैचों में से पांच में सेंचुरी लगा चुके हैं। इस बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम में उन्होंने मज़बूती के साथ अपना दावा रखा है। टीम इंडिया 19 फरवरी से चौम्पियंस ट्रॉफी खेलने वाली है। विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए 82 गेंदो में 13 चौकों और पांच छक्कों के साथ 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। तामिलनाडु के खिलाफ 103 गेंदो में 14 चौके और एक छक्के के साथ 111 रनों की पारी खेली। नायर ने चंडीगढ़ के खिलाफ 106 गेंदो में 20 चौके और दो छक्कों के साथ 163 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर के सामने 108 गेंदों में 17 चौकों के साथ 112 रनों की पारी खेली। इस टूर्नामेंट में वह अब तक सात मैचों की छह पारियों में 664 रन बना चुके हैं। नायर ने 2016 से 2017 तक भारत के लिए सात टेस्ट खेले हैं। उन्होंने देश के लिए वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया है। यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग के बाद दूसरे भारतीय बने। उन्होंने 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया। 2022-23 सीजन तक कर्नाटक के लिए खेलने के बाद नायर पिछले सीजन में विदर्भ आ गए। किसी भी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में यह उनका पहला टूर्नामेंट है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्या उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका मिलेगा, देखना दिलचस्प होगा।