~आशीष मिश्रा
इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने
से पहले ही माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने
कहा कि “भारत में अगर टर्निंग पिचें मिलीं तो इससे टीम इंडिया को ही खतरा
होगा। भारत का पेस अटैक बहुत मजबूत है और इस समय दुनिया में बेस्ट है।
स्पिन पिचों पर वह कमजोर हो जाएंगे, इससे टीम की परफॉर्मेंस पर असर पड़
सकता है।”
इंग्लैंड आखिरी बार फरवरी-मार्च 2021 में भारत दौरे पर आई थी। तब टीम ने
पहला टेस्ट जीता था लेकिन आखिरी में उसे चार टेस्ट की सीरीज 3-1 से करारी
शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
बेयरस्टो ने आगे कहा- “पिछले दौरे पर जरूर अक्षर और अश्विन ने अच्छा
प्रदर्शन किया था लेकिन तब पहले टेस्ट में हम भी अच्छा खेले थे। रूट ने
चेन्नई में डबल सेंचुरी लगाई थी। हम पहला टेस्ट जीत भी गए थे लेकिन दूसरे
मुकाबले से पिचें बहुत ज्यादा बदल गईं और अब भारत के खिलाड़ी भी स्पिन
गेंदबाजी को इतना अच्छा नहीं खेल पाते जिसका उदाहरण हमने वर्ल्ड कप में
देखा।“
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी।
पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा। पहले बेयरस्टो की फिटनेस पर कई सवाल
उठ रहे थे पर उन्होंने खुद ये साफ कर दिया हैं कि वो पूरी तरह फिट हैं।
वह टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड के स्क्वॉड का हिस्सा भी हैं।
बेयरस्टो ने टीम में अपने रोल पर कहा, “मैंने अपने रोल के बारे में किसी
से बात नहीं की है। जब तक मैं फिट और उपलब्ध हूं, टीम सिलेक्शन का फैसला
मेरे हाथ में नहीं है लेकिन टीम का जो भी फैसला होगा मैं उससे सहमत हूं।
अगर मुझसे विकेटकीपिंग की जरूरत होगी तो मैं वो भी करूंगा और अगर टीम को
सिर्फ बैटिंग चाहिए होगी तो मैं उसके लिए भी पूरी तरह तैयार हूं।”
इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट हैदराबाद 25-29 जनवरी
दूसर टेस्ट विशाखापट्टनम 2-6 फरवरी
तीसरा टेस्ट राजकोट 15-19 फरवरी
चौथा टेस्ट रांची 23-27 फरवरी
पांचवा टेस्ट धर्मशाला 7-11 मार्च
सभी मुकाबले सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।