आयुषी सिंह
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले पहले टी20 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस मैच में जोफ्रा आर्चर भी टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी में फिल सॉल्ट और बेन डकेट होंगे।
इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी खास आक्रामक खेल शैली को बरकरार रखने का वादा किया है। लंकाशर के फिल सॉल्ट भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में विकेटकीपिंग करेंगे। वहीं नॉटिंघमशर के बेन डकेट के साथ वह बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के रूप में दो तेज़ गेंदबाज़ टीम की बड़ी ताक़त होंगे।
2022 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट को बदलने पर ज्यादा ध्यान दिया था। उस समय छोटे फॉर्मेट में टीम की कोचिंग मैथ्यू मॉट कर रहे थे लेकिन 2023-24 में इंग्लैंड अपनी टी20 और वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी बचाने में नाकाम रहा।
भारत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड
भारत 2018 से अभी तक इंग्लैंड से एक भी टी20 सीरीज नही हारा हैं। चाहे वह अपने घर में हो या विदेश में। भारत का यह शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बेहतरीन रणनीति और तैयारी का परिणाम है और आगामी टी20 सीरीज में भी वे इस लय को कायम रखने की कोशिश करेंगे।
पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI : बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।