अनीशा कुमारी

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मुकाबले में संजू सैमसन का खराब परफॉरमेंस भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। टॉप ऑर्डर में संजू के बल्ले से पिछले दो मैचों में दस रन से भी कम आए हैं। दरअसल, लगातार दो मैचों में संजू शॉर्ट बॉल खेलने में फस रहे हैं।

दोनो मुकाबलों में संजू एक ही लेंथ की गेंद पर आउट हुए हैं। तीसरे टी20 में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पॉवरप्ले के अंदर ही टीम ने तीन विकेट खो दिए। संजू के रूप में भारत को पहला झटका लगा। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने संजू को आउट कर दिया। संजू ने जोफ्रा की शॉर्ट गेंद पर मिड विकेट के ऊपर शॉट खेला, जिसे आदिल रशीद ने कैच कर लिया। संजू ने तीन रन बनाए। इसी सीरीज में जोफ्रा आर्चर ने संजू को तीन बार आउट किया है। जोफ्रा ने 15 गेंदों में 12 शॉर्ट गेंद डाली थीं।

संजू सैमसन भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालांकि केविन पीटरसन संजू के रन न बना पाने से बिल्कुल भी निराश नहीं हैं। पिछले दो मैचों में संजू ने सिंगल डिजिट स्कोर बनाया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि संजू सैमसन हमेशा से केविन के चहेते खिलाड़ी रहे हैं। अक्सर छोटे फॉर्मेट के मैच में तेजी से बदलाव देखने को मिलते है। कभी कभार खिलाड़ियों को शॉट खेलने में दिक्कत आती है।

केविन को लगता है कि संजू मानसिक रूप से मज़बूत हैं। वह इस बात से हैरान हैं कि पिछले कुछ वर्षों में संजू की परफॉर्मेंस कंसिस्टेंट नहीं रही है लेकिन इस सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिला है।

केविन पीटरसन ने आगे कहा कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह चाहते हैं कि सैमसन टॉप ऑर्डर में वैसे ही बल्लेबाजी करें जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here