सभी टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। सबसे पहले
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा की थी और अब इंग्लैंड ने भी आईसीसी
क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में चौकाने
वाला नाम बेन स्टोक्स है जो दुनिया के सबसे बड़े मैच विनर में से एक है।
32 वर्षीय स्टोक्स ने पिछले साल वनडे से रिटायरमेंट का फैसला किया था।
उसके बाद से वह टी-20 और टेस्ट खेल रहे थे। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में
न्यूजीलैंड को अकेले दम पर हराने वाले इस खिलाड़ी को वापस लेने को लेकर
चर्चा हो रही थी। हर कोई चाहता था कि वह वनडे कमबैक करे।
कप्तान जोस बटलर के बुलावे पर बेन स्टोक्स ने दोबारा वनडे में वापसी की
है। आठ सितंबर से न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाले सीरीज में खेलते नजर
आएंगे। ये ठीक उसी प्रकार है जैसे बेन स्टोक्स ने मोइन अली को एशेज में
रिटायरमेंट से वापस बुलाया था। इस टीम में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और
स्टार तेज जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है। हैरी ब्रूक का चयन
पक्का माना जा रहा था लेकिन वह अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। कारण भारत
में इस साल हुए आईपीएल में उनका खराब प्रदर्शन हो सकता है। वहीं जोफ्रा
आर्चर के बारे में सम्भव है कि उन्हें या तो रिजर्व के रूप में इंग्लैंड
की विश्व कप टीम में शामिल किया जाए। टीम के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा था कि
हमे विश्व कप में जोफ्रा आर्चर की जरूरत पड़ेगी, अगर वह पूरी तरह फिट
होंगे तो हमे फायदा मिलेगा।
इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बाद में पुष्टि की कि कीवी टीम से
भिड़ने के लिए जिन 15 खिलाड़ियों को नामित किया गया है, वही अस्थायी रुप
से विश्व कप टीम में भी शामिल हैं। टीमों को पांच सितंबर तक अपनी वर्ल्ड
कप टीम आईसीसी को सौंपने की ज़रूरत नहीं है। 28 सितम्बर तक आगे बदलाव किए
जा सकते हैं। 25 वर्षीय गस एटकिंसन को पहली बार इंग्लैंड टीम में शामिल
किया गया है लेकिन काउंटी चैम्पियनशिप और टी20 ब्लास्ट दोनों में सरे के
लिए अच्छी गेंदबाजी करने के बाद वे अब इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आ
सकते हैं। ओवल इनविंसिबल्स के लिए द हंड्रेड में उनके प्रदर्शन ने भी
सबका ध्यान खींचा है। पिछले हफ्ते मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ ओवल
इनविंसिबल्स के लिए खेलते हुए उन्हें हंड्रेड में 95 मील प्रति घंटे की
रफ्तार से गेंद फेंकते हुए देखा गया था।
विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस
एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डाविड मलान, आदिल
राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, डेविड विली। मार्क
वुड, क्रिस वोक्स।
इस टीम में ऑलराउंडरो की भरमार है मोइन अली, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन,
बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स जो टीम को संतुलित बनाते हैं। इस टीम में सभी
खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अनुभव है जो इस टीम के लिए फायदेमंद
साबित हो सकता है। वर्ल्ड कप पांच अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के
मुकाबले के साथ शुरू होगा।