ऋतु जोशी
भारतीय टेस्ट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इंडिया ए टीम की ओर से इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं जिनमें रोहित और विराट को भी सीरीज़ से पहले भेजने का फैसला किया जा सकता है। रोहित शर्मा का हाल में रेड-बॉल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन रहा था।
रोहित सितंबर से अब तक खेली तीन टेस्ट सीरीज में 164 रन ही बना पाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज तो उनकी और भी खराब रही जहां वह तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन ही बना पाए। वहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सिर्फ 23.75 के औसत से ही बना पाए। इतना औसत भी उनका तब निकला जब पर्थ में वह सेंचुरी बनाने में सफल रहे थे।
इस दौरे के लिए करुण नायर का नाम भी उभरकर सामने आया है। उन्होने 2024-25 के घरेलू सीज़न में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में वह नौ मैचों में उन्होंने 54 के औसत से 863 रन बनाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित हुए। इस दौरान उन्होंने कुल चार सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल थी।
इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिन के मैच खेलेगी। ये प्री-टूर मैच मई-जून में खेले जाएंगे, जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए खेले जाएंगे।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि पहले चार दिनों के मैच 30 मई से कैन्टरबरी के द स्पिटफायर ग्राउंड, सेंट लॉरेंस और दूसरा मैच 6 जून को नॉर्थैम्पटन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।
गौतम गंभीर की इंडिया ए टीम के साथ दौरे पर जाने की उम्मीदे हैं। वह खिलाड़ियों पर बारीकी तौर पर नजर रखेंगे क्योंकि इससे खिलाड़ियों को स्थितियों के अनुकूल ढलने में मदद मिलेगी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दो टेस्ट सीरीज रोहित की बतौर बल्लेबाज़ी और कप्तान खराब रही थीं। इस दौरे से उन्हें लय में आने का मौका मिलेगा।