– Cricket Correspondent
एम्स्तलवीन : इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया। उसने नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट में 500 रन के आंकड़े से महज़ दो रन दूर रह गई।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी का न्योता पाने के बाद आतिशी बल्लेबाज़ी की और निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 498 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए तीन बल्लेबाजों फिल साल्ट (122 रन 93 गेंद), डाविड मलान(125 रन 109 गेंद ) और जोस बटलर (नॉटआट 162, 70 गेंद) ने आतिशी सेंचुरी लगाई। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंद में 66 रन की नॉटआउट पारी खेली।
इससे पहले वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम दर्ज था। इंग्लैंड ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में 50 ओवर में छह विकेट पर 481 का स्कोर खड़ा किया था। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ ही इंग्लैंड की टीम 500 रन बनाने वाली पहली टीम बनने से चूक गई। मगर उसके लिए राहत की बात यह थी कि उसने अपने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड में सुधार किया।