हिमांक द्विवेदी

20 जून से भारतीय टीम आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी। उससे ठीक पहले बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है कि आईपीएल खत्म होने के बाद और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले भारत ए टीम इंग्लैंड लायंस से चार-चार दिन के तीन टेस्ट मैच खेलेगी। बीसीसीआई को यह निर्णय हाल में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शर्मनाक हार के बाद लेना पड़ा।

इसके अलावा एक मुख्य कारण यह भी है कि इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेलने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में वॉइट बॉल से खेलेंगे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया कि इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लॉयंस से मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी |

भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मुकाबले से कुछ सीख लेगी भारतीय टीम 
भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मुकाबले से कुछ सीख लेगी भारतीय टीम

इससे पहले भी इंडिया ए 2024 में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ टेस्ट मैच खेली थी, जिसके बाद कई युवा खिलाड़ियों ने एक अलग छाप छोड़ी थी। बाद में उन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिला था जिसमें सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

 

टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ महीने मुश्किल भरे रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से BGT में 1-3 से हारने पर टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा दिया।

 

रोहित और विराट की खराब फॉर्म

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। पहले न्यूजीलैंड दौरे और बाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के दोनों स्टार खिलाड़ी पूरी तरह फलॉप रहे।

रोहित शर्मा ने पिछले 8 मैचों की 15 पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए। उनका औसत 10.93 का रहा और उनका सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 52 रन था। वहीं, विराट कोहली का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर था, लेकिन जिस प्रकार से उनका पिछला रिकार्ड रहा है, उसके मुताबिक उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैचों की 19 पारियों में 22.87 के औसत से 382 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्ध शतक शामिल था।

विराट को ज्यादातर बार आउटसाइड द ऑफ-स्टंप गेंदों पर फंसाया गया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने उन्हें चार बार आउट किया।

 

भारत के इंग्लैंड दौरे से लेकर राष्ट्रीय टीम की टी20 सीरीज तक यह वक्त भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम है। खिलाड़ियों के पास अपनी लय वापस पाने और टीम को जीत की पटरी पर लाने का बेहतरीन मौका है। इसके अलावा, युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वे अपनी जगह पक्की करें और टीम के भविष्य का हिस्सा बनें।

 

इंग्लिश खिलाड़ियों से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम

फिलहाल भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 25 जनवरी से खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। साथ ही रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। इनमें से अधिकतर खिलाड़ी इंडिया ए से लिए गए हैं ।

 

टीम इंडिया (टी20 सीरीज के लिए): कुछ इस प्रकार है – (बल्लेबाज) सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह। (ऑलराउंडर) – हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर। (गेंदबाज) मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई। (विकेटकीपर) संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here