आर्यन कपूर

मोहम्मद शमी इंजरी से उबरने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उनपर टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स अपनी नजर बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि शमी की फिटनेस पर कुछ सवाल हैं। अगर शमी पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन      

शमी इंजरी से उबरने के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेलने उतरे थे। उस मैच में शमी ने अच्छी गेंदबाजी तो की थी और साथ विकेट हासिल किए थे लेकिन उनकी गति और फिटनेस चर्चा के घेरे में आ गई। शमी राजकोट में NCA के ट्रेनर निशांत बारदुले के साथ काम कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। फिलहाल शमी बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में बंगाल के लिए छह मैच खेले हैं। बिहार के खिलाफ उन्होंने महज 18 रन देकर एक विकेट हासिल की। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 46 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। मिज़ोरम के खिलाफ शमी काफी महंगे साबित हुए थे। अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 46 रन दिए थे और उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ। मध्य प्रदेश के खिलाफ भी शमी 38 रन देकर विकेटलेस गए थे। मेघालय के खिलाफ उन्होंने अच्छी गेंदबाजी तो की थी लेकिन उन्हें वहां भी विकेट हासिल नहीं हुआ। शमी कमबैक के बाद अब तक पुरानी लय नहीं हासिल कर पाए हैं। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उन्हें भारतीय टीम में जगह देने में इंटरेस्टेड है क्योंकि शमी की सटीक लाइन और लेंथ ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है।

शमी भारतीय टीम से दूर 

शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। एंकल इंजरी के चलते शमी भारतीय टीम से दूर हैं लेकिन अगर वह अपनी पुरानी लय हासिल कर लेते हैं और फिट हो जाते हैं तो तो उन्हें भारत के स्क्वाड में जगह मिल सकती है। भारतीय मैनेजमेंट शमी के टीम में होने का महत्व अच्छे से समझती है। ऐसे में अगर शमी भारतीय टीम में वापसी कर लेते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here