गौतम प्रजापति

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इटली के 24 वर्षीय थॉमस जैक ड्रेका ने आईपीएल में खेलने के लिए अपना नाम रजिस्ट्रड करवाया है। ड्रेका राइट आर्म पेसर है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवम्बर को दुबई के गद्दाह में होगा जिसमें 1165 भारतीय सहित 1574 खिलाड़ी शामिल हैं।

जैक ड्रेका के साथ साथ इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी इस सूची में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल के 18 सीज़न में पहली बार रजिस्टर्ड करवाया है। इसलिए यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरसलल, इटली क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि फुटबाल के लिए मशहूर है लेकिन थोड़ी हैरान वाली बात यह है कि जैक ड्रेका ने क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाई है। इस तेज गेंद ने क्रिकेट में शुरुआत इसी साल जून में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए T-20 में की थी और चारों मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट हासिल किए थे।

ड्रेका 1574 खिलाड़ियों में कुल 204 स्लॉट के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं क्योंकि फ्रेंचाइज़ी ज़्यादा से ज़्यादा  25 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई इस इटालियन खिलाड़ी को अपने टीम में लेने के इंट्रेस्ट दिखाता है या नहीं। जैक ड्रेका कनाडा के T-20 लीग में ब्रेम्पटन वॉल्व्स के साथ भी खेल चुके हैं। वह डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल चुके हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here