कांत शर्मा
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं, पहले मैच में रोहित और गिल की अनुपस्थिति में देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है तो वहीं भारत के सामने पर्थ की तेज विकेट पर सबसे बड़ी चुनौती टीम का बॉलिंग कॉम्बिनेशन है। जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होंगे और पेस अटैक को लीड करेंगे वहीँ फॉर्म से जूझ रहे मोहम्मद सिराज दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। हालांकि तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए तीन खिलाड़ियों के बीच जंग है। लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हर्षित राणा और आकाशदीप के बीच तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर रेस है। आकाश दीप टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 10 विकेट हासिल किए हैं। आकाशदीप पारी की शुरुआत में विकेट हासिल करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा कर के भी दिखाया था। हालांकि उन्होंने ये सभी मैच भारत में खेले हैं। दूसरी ओर हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ज्यादा गति और अच्छी उछाल के साथ गेंदबाज करने के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा गति और अच्छी उछाल वाले गेंदबाज काफी सफल रहते हैं। दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। यानी उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई भी अनुभव नहीं है। हालांकि, 10 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले हर्षित राणा 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं। पर्थ के वाका मैदान पर भारत के नेट सेशन के दौरान हर्षित ने कई मौकों पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया, जो उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल होने का बड़ा दावेदार बनाता है। प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया के लिए अभी तक दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत के प्रैक्टिस मैच में भी अपनी छाप छोड़ी। वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा उछाल हासिल कर सकते हैं, प्रसिद्ध ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 21 मुकाबले भी खेल हैं, जिसमें उनके नाम 75 विकेट दर्ज हैं। तीनों खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अच्छी टक्कर है लेकिन फिर भी आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।