त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ गुयाना अमेजन वॉरियर्स की खिताबी जीत के
दौरान इमरान ताहिर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ताहिर इस टीम के
कप्तान हैं। मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने धोनी
का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 44 साल के इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना
ने सीपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई। वहीं, इमरान ताहिर ने सीपीएल
का खिताब जीतकर कप्तान के तौर पर इतिहास रच दिया है। इमरान ताहिर बतौर
कप्तान टी-20 टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्रदराज कप्तान बन गए
हैं। ऐसा करके उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। धोनी ने इसी साल
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग खिताब दिलाया था तो उस समय धोनी की
उम्र 41 साथ थी।
फाइनल में नाइटराइडर्स ने एक समय 50 रन में छह विकेट खो दिए थे। केसी
कार्टी (38) को छोड़कर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 20
ओवर भी नहीं खेल पाई और 94 रन पर सिमट गई। इस लक्ष्य को गुयाना वॉरियर्स
ने महज 1 विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर सैम अयूब ने 41 गेंद में नाबाद 52
रन ठोके। वहीं, शाई होप ने भी 32 रन की पारी खेली। गुयाना की टीम पहली
बार सीपीएल का खिताब जीती है। 44 साल के इमरान ताहिर की कप्तानी में टीम
चैंपियन बनी है। टीम इससे पहले पांच बार फाइनल में गई थी लेकिन आज तक
फाइनल जीतने में सफल नहीं हुई थी।
इमरान ताहिर ने जीत के बाद कहा ” इस खूबसूरत फ्रेंचाइजी और हमेशा हमारा
समर्थन करने वाले लोगों के लिए खेलना शानदार अनुभव है। हर कोई चुटकुले
भेज रहा था कि मैं कप्तान बन गया। इन सब बातों ने मुझे प्रेरित किया। मैं
उन लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं। भारत के आर अश्विन को भी धन्यवाद
देना चाहता हूं क्योंकि टूर्नामेंट से पहले उन्होंने कहा था कि हमारी टीम
खिताब जीतेगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों, युवाओं को बधाई
देना चाहता हूं। मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या कहूं, बस हमारा
समर्थन करने के लिए सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं।”