भारत और साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीमें रही हैं। दोनों टीमें सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है और सेमीफाइनल से पहले यहीं दो टीमें एक दूसरे की जीत की लय बिगाड़ सकती हैं। इस मिशन में दो ऐसे खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी जो अभी तक अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हुए हैं-रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक दोनों इस समय शानदार फार्म में हैं। डिकॉक का बल्ला इस कदर बोल रहा है कि वह इस वर्ल्ड कप में चार सेंचुरी जड़ चुके हैं और रोहित शर्मा के एक वर्ल्ड कप में रिकार्ड पांच सेंचुरी की बराबरी करने का उनके पास सुनहरा मौका है। वहीं भारतीय कप्तान इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दे रहे हैं। इससे निश्चय ही मध्य क्रम का काम आसान हो जाता है। रोहित ने इस वर्ल्ड कप में सात मैचों में 402 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 119 रहा है। ईडन गार्डन्स में भी यह ओपनर मार्को येनसेन और कागिसो रबाड़ा पर अपने पुल शॉट के साथ तैयार रहेगा। साउथ अफ्रीकी टीम इस वर्ल्ड कप में बहुत खतरनाक साबित हुई है। यह टीम 350 रनों का ही पहाड़ा पढ़ रही हैं जिसको देखते हुए जरूरत पड़ने पर भारत की धुआंधार शुरूआत के लिए रोहित पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।डिकॉक ने वर्ल्ड कप से पहले घोषणा की थी कि यह वर्ल्ड कप उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा और इस खिलाड़ी ने यह नहीं सोचा होगा कि उनके करियर का यह आखिरी पड़ाव सबसे शानदार होगा। डिकॉक ने इससे पहले वर्ल्ड कप की 17 पारियों में एक भी सेंचुरी नहीं बनाई थॉ लेकिन अब इस खब्बू बल्लेबाज के नाम वर्ल्ड कप में चार सेंचुरी हैं जो किसी भी प्रोटियाज के लिए वर्ल्ड कप में सबसे अधिक हैं और वह रोहित शर्मा के पांच सेंचुरी के बाद दूसरे स्थान पर है। 2013 में डीकॉक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरूआत के बाद केवल चार खिलाड़ियों – विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और जो रूट – ने वनडे में उनसे अधिक रन बनाए हैं।दोनों खिलाड़ियों की इस टक्कर के लिए भारत में क्रिकेट का मक्का ‘ईडन गार्डन्स’ तैयार है।